मंगलवार, 1 मार्च 2011

बुधवार, 22 दिसंबर 2010

I never take risk while drinking...

I never take risk while drinking
When I come from office in the evening, wife is cooking
I can hear the noise of utensils in the kitchen
I stealthily enter the house
Take out the bottle from my black cupboard
Shivaji Maharaj is looking at me from the photo frame
But still no one is aware of it
Becoz I never take a risk

I take out the glass from the rack above the old sink
Quickly enjoy one peg
Wash the glass and again keep it on the rack
Of course I also keep the bottle inside my cupboard
Shivaji Maharaj is giving a smile

I peep into the kitchen
Wife is cutting potatoes
No one is aware of what I did
Becoz I never take a risk

I: Any news on Iyer's daughter's marriage
Wife: Nope, she doesn't seem to be that lucky. Still they are looking
out for her

I again come out; there is a small noise of the black cupboard
But I don't make any sound while taking out the bottle
I take out the glass from the old rack above sink
Quickly enjoy one peg

Wash the bottle and keep it in the sink
Also keep the Black Glass in the cupboard
But still no one is aware of what I did
Becoz I never take a risk

I: But still I think Iyer's daughter's age is not that much
Wife: What are you saying? She is 28 yrs old... like an aged horse
I: (I forgot her age is 2 Oh Oh...

I again take out potatoes out from my black cupboard
But the cupboard's place has automatically changed
I take out the bottle from the rack and quickly enjoy one peg in the
sink

Shivaji Maharaj laughs loudly
I keep the rack in the potatoes & wash Shivaji Maharaj's photo & keep
it in the black cupboard

Wife is keeping the sink on the stove
But still no one is aware of what I did
Becoz I never take a risk

I: (getting angry) you call Mr. Iyer a horse? If you say that again, I
will cut your tongue...!
Wife: Don't just blabber something, go out and sit quietly...

I take out the bottle from the potatoes
Go in the black cupboard and enjoy a peg
Wash the sink and keep it over the rack
Wife is giving a smile

Shivaji Maharaj is still cooking
But still no one is aware of what I did
Becoz I never take a risk

I: (laughing) So Iyer is marrying a horse!!
Wife: Hey go and sprinkle some water on your face...

I again go to the kitchen, and quietly sit on the rack
Stove is also on the rack
There is a small noise of bottles from the room outside

I peep and see that wife is enjoying a peg in the sink
But none of the horses are aware of what I did
Becoz Shivaji Maharaj never takes a risk

Iyer is still cooking
And I am looking at my wife from the photo and laughing
Becoz I never take what???

सोमवार, 1 नवंबर 2010

शराब के पैग में ज्यादा नशा या ज्यादा जहर!

एक मशहूर गजल है हुई महंगी बहुत ही शराब, थोड़ी-थोड़ी पिया करो। बहरहाल, ब्रिटेन के एक वैज्ञानिक ने शराब कम करने के लिए अलग तर्क दिया है।
उनका कहना है कि शराब ज्यादा नुकसानदेह मानी जाने वाली ड्रग्स जैसे हेरोइन, कोकेन और गांजा वगैरह से कहीं ज्यादा खतरनाक है।

ब्रिटेन की इंडिपेंडेन्ट साइंटिफिक कमिटी ऑन ड्रग्स (आईएससीडी) के चेयरमैन प्रोफेसर डेविड नट ने तमाम नशीली दवाओं को 100 के पैमाने पर नापा। इस स्केल पर 100 का मतलब है बहुत ज्यादा हानिकारक और 0 का मतलब एकदम नुकसानदेह नहीं। यहां शराब को मिले 72 पॉइंट, दूसरे और तीसरे नंबर पर आने वाले हेरोइन को 55 और गांजे को 54। कोकीन (27), तंबाकू (26) और यूथ के बीच में पॉपुलर एलएसडी (7) तो काफी पीछे रह गए। नट की यह रिपोर्ट साइंस जरनल लॉन्सेट में छपी है। इस स्केल का मकसद हेल्थ के मुद्दे पर सरकारों को जागरूक बनाना है।

नट की टीम ने अपनी इस रेटिंग को मोटे तौर पर दो हिस्सों में बांटा था। पहला, इस्तेमाल करने वाले को नुकसान और दूसरा, इससे समाज को होने वाला नुकसान। पीने वाले के नुकसान को 9 आधारों पर आंका गया जैसे हेल्थ को नुकसान, टूटते रिश्ते, नशे की आदत वगैरह। समाज को होने वाले नुकसान को 7 आधारों पर देखा गया जैसे, नशे के इस्तेमाल से होने वाले क्राइम, एनवायरनमेंटल नुकसान, पारिवारिक लड़ाई, पैसे की बर्बादी, समाज में तनाव वगैरह।

खुद वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गनाइजेशन ने हिसाब लगाया था कि शराब पीने से एक साल में लगभग 25 लाख लोगों की दिल, लीवर की बीमारियों, कैंसर, सड़क हादसों और सूइसाइड से मौत हो जाती है। यह दुनिया भर में होने वाली मौतों का 3.8 पर्सेंट है। इसके अलावा यह दुनिया भर में असामयिक मृत्यु और विकलांगता के लिए जिम्मेदार तीसरा बड़ा फैक्टर है।

दिलचस्प है कि शराब और तंबाकू का सेवन दुनिया के अधिकतर देशों में लीगल है। वहीं, गांजा, हेरोइन, एलएसडी का इस्तेमाल गैरकानूनी है। प्रोफेसर नट इसी बात पर जोर देते हैं कि शराब और तंबाकू से समाज और व्यक्ति के स्तर पर ज्यादा खतरा है, जबकि उन्हें लीगल दर्जा दिया गया है।

नट पहले ब्रिटेन में मिसयूज ऑफ ड्रग्स पर बनी अडवाइजरी काउंसिल के चेयरमैन थे। लेकिन उन्होंने खुलेआम सरकार की आलोचना की कि वह इस वैज्ञानिक सलाह की अनदेखी कर रही जिसके मुताबिक गांजा शराब से कहीं कम हानिकारक है, इसलिए हटा दिए गए।

Source:

रविवार, 5 सितंबर 2010

शराबी ने पत्नी को जलाया


शराब की बोतल तोड़ने पर पति राकेश ने पत्नी रानी पर केरोसिन ऑयल डालकर आग लगा दी और मौके से फरार हो गया। रानी को उसके भाई ने डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल में एडमिट कराया है। रानी 70 पर्सेंट जल गई है, डॉक्टरों ने उसकी हालत गंभीर बताई है। पीड़ितों ने मामले की तहरीर पुलिस को दी है।

गांव सनौंता निवासी हरिपाल ने अपनी बेटी की शादी 7 साल पहले अलीगढ़ निवासी राकेश के साथ की थी। राकेश शादी के कुछ दिन बाद से ही अपने घर से अलग होकर बुलंदशहर के सिटी कोतवाली एरिया के देवीपुरा मुहल्ले में रहने लगा। राकेश शराब का आदी था। शनिवार शाम राकेश शराब की बोतल लेकर घर आया और अपने दोस्तों को भी बुला लिया। जब उसकी पत्नी रानी ने शराब पीने से मना किया तो राकेश को बुरा लगा। उसने पत्नी के साथ मारपीट की। गुस्से में आकर रानी ने टेबल पर रखी शराब की बोतल तोड़ दी।

Source: नवभारत टाइम्स

शनिवार, 10 जुलाई 2010

शुक्रवार, 9 जुलाई 2010

Daru SMS ...

--------------------------------------------------
Main kabhi btlata nai,
'Bar' me daily jata hu main maa..

Yun to main dikhlta nai,
'Daru' peeke roz ata hu mei maa..

Tuje sab h pta hai na maa,
Meri maa...

Theke' par yu na chodo muje,
Ghar laut k b aa na paun main maa...

'Scotch' main itna peeta nahi,
'Beer' me seham jata hun main maa..

Chehre pe aane deta nahi,
Lekin kabhi bhi ludak jata hun maa...

Tujhe sab hai pata hain na maa !!

Meri maa !!!

From the movie
"Bewdey zameen Par."
--------------------------------------------------
Log kehte hai ki 40,000/- ka royal paint lagaye to ghar rangeen dikhta hai.
Are pagal 400/-ki ROYAL STAG piyo, sara shehar rangeen dikhega...!
Cheers...
--------------------------------------------------
Problem may come from "HAYWARDS 2000 OR 5000" But u must take it as a "ROYAL CHALLENGE" Otherwise people will call u an "OLD MONK" & Stick a "BLACK LABEL" on u, But u must fight like a "NEPOLEAN" & live like a "BAGPIPER", work till "8 PM" & Think like a "DIRECTORS'S SPECIAL" Then u'r life will be like "IMPERIAL BLUE" with a perfection of "KINGFISHER" & there will be good value for u'r "SIGNATURE". cheers!
To all drinkers!!
--------------------------------------------------

रविवार, 4 जुलाई 2010

लो, बियर भी हो गई महंगी

अगर पीने वालों को पीने का बहाना चाहिए तो फिर समझिए कि सरकार को भी इन पीने वालों से अधिक व

सूली का बहाना चाहिए। अब जिस तेजी से महंगाई बढ़ रही है तो भी शराब की कीमतें भी कैसे कम रह सकती हैं यानी मौका भी है और दस्तूर भी। इसी बात को मद्देनजर रखते हुए राजधानी में बियर की कीमतें बढ़ा दी गई हैं। इस बढ़ोतरी से सरकार को हर साल करीब 250 करोड़ रुपये की अतिरिक्त आमदनी होने की संभावना है। अब बियर की पूरी बोतल पर 10 रुपये और छोटी बोतल पर 5 रुपये तत्काल प्रभाव से बढ़ा दिए गए हैं।

दिल्ली में बियर की खपत लगातार बढ़ रही है और जाहिर है कि सरकार के मुंह में भी पानी आ गया। दिल्ली वाले हर महीने लगभग 15 लाख क्रेट यानी एक करोड़ 80 लाख बोतल गटक जाते हैं। यह खपत लगातार बढ़ती ही जा रही है। अप्रैल में लगभग 14.80 लाख क्रेट बियर बिकी थी और मई में यह 15.28 लाख हो गई। जून में तो बिक्री 16 लाख क्रेट को छू रही है जबकि जुलाई में इससे भी ज्यादा उम्मीद की जा रही है। सरकार को उम्मीद थी कि इस साल बियर की कुल बिक्री से लगभग 1700 करोड़ रुपये मिल जाएंगे। शुक्रवार रात की गई वृद्धि से सरकार को 250 करोड़ रुपये अतिरिक्त मिलने की संभावना है। यह वृद्धि पिछले साल की तुलना में लगभग 30 फीसदी अधिक है।

दिल्ली में बियर के कुल 37 ब्रैंड बिकते हैं। एक्साइज विभाग के सूत्रों के अनुसार हर ब्रैंड की बोतल पर 10 रुपये बढ़ाए गए हैं। छोटे साइज की बोतल पर 5 रुपये की वृद्धि हुई है। इस वृद्धि में किसी ब्रैंड विशेष या स्ट्रांग अथवा लाइट बियर का फर्क नहीं किया गया। इस समय जिस ब्रैंड की जितनी भी कीमत है, उसमें 10 रुपये की वृद्धि की गई है। आमतौर पर लाइट बियर की कीमत 50-55 रुपये थी यानी अब बियर की एक बोतल का खर्च करीब 60-65 रुपये हो जाएगा।

सूत्रों का कहना है कि शीघ्र ही शराब की दरों में भी बढ़ोतरी होने वाली है। सरकार ने नई एक्साइज पॉलिसी पहले ही घोषित कर दी थी लेकिन उसे लागू नहीं किया जा सका क्योंकि उसे राष्ट्रपति की सहमति के लिए भेजा गया है। सरकार को उम्मीद है कि जल्दी ही वह सहमति आ जाएगी और उसके बाद शराब की नई कीमतें भी घोषित कर दी जाएंगी।