शनिवार, 10 जुलाई 2010

शुक्रवार, 9 जुलाई 2010

Daru SMS ...

--------------------------------------------------
Main kabhi btlata nai,
'Bar' me daily jata hu main maa..

Yun to main dikhlta nai,
'Daru' peeke roz ata hu mei maa..

Tuje sab h pta hai na maa,
Meri maa...

Theke' par yu na chodo muje,
Ghar laut k b aa na paun main maa...

'Scotch' main itna peeta nahi,
'Beer' me seham jata hun main maa..

Chehre pe aane deta nahi,
Lekin kabhi bhi ludak jata hun maa...

Tujhe sab hai pata hain na maa !!

Meri maa !!!

From the movie
"Bewdey zameen Par."
--------------------------------------------------
Log kehte hai ki 40,000/- ka royal paint lagaye to ghar rangeen dikhta hai.
Are pagal 400/-ki ROYAL STAG piyo, sara shehar rangeen dikhega...!
Cheers...
--------------------------------------------------
Problem may come from "HAYWARDS 2000 OR 5000" But u must take it as a "ROYAL CHALLENGE" Otherwise people will call u an "OLD MONK" & Stick a "BLACK LABEL" on u, But u must fight like a "NEPOLEAN" & live like a "BAGPIPER", work till "8 PM" & Think like a "DIRECTORS'S SPECIAL" Then u'r life will be like "IMPERIAL BLUE" with a perfection of "KINGFISHER" & there will be good value for u'r "SIGNATURE". cheers!
To all drinkers!!
--------------------------------------------------

रविवार, 4 जुलाई 2010

लो, बियर भी हो गई महंगी

अगर पीने वालों को पीने का बहाना चाहिए तो फिर समझिए कि सरकार को भी इन पीने वालों से अधिक व

सूली का बहाना चाहिए। अब जिस तेजी से महंगाई बढ़ रही है तो भी शराब की कीमतें भी कैसे कम रह सकती हैं यानी मौका भी है और दस्तूर भी। इसी बात को मद्देनजर रखते हुए राजधानी में बियर की कीमतें बढ़ा दी गई हैं। इस बढ़ोतरी से सरकार को हर साल करीब 250 करोड़ रुपये की अतिरिक्त आमदनी होने की संभावना है। अब बियर की पूरी बोतल पर 10 रुपये और छोटी बोतल पर 5 रुपये तत्काल प्रभाव से बढ़ा दिए गए हैं।

दिल्ली में बियर की खपत लगातार बढ़ रही है और जाहिर है कि सरकार के मुंह में भी पानी आ गया। दिल्ली वाले हर महीने लगभग 15 लाख क्रेट यानी एक करोड़ 80 लाख बोतल गटक जाते हैं। यह खपत लगातार बढ़ती ही जा रही है। अप्रैल में लगभग 14.80 लाख क्रेट बियर बिकी थी और मई में यह 15.28 लाख हो गई। जून में तो बिक्री 16 लाख क्रेट को छू रही है जबकि जुलाई में इससे भी ज्यादा उम्मीद की जा रही है। सरकार को उम्मीद थी कि इस साल बियर की कुल बिक्री से लगभग 1700 करोड़ रुपये मिल जाएंगे। शुक्रवार रात की गई वृद्धि से सरकार को 250 करोड़ रुपये अतिरिक्त मिलने की संभावना है। यह वृद्धि पिछले साल की तुलना में लगभग 30 फीसदी अधिक है।

दिल्ली में बियर के कुल 37 ब्रैंड बिकते हैं। एक्साइज विभाग के सूत्रों के अनुसार हर ब्रैंड की बोतल पर 10 रुपये बढ़ाए गए हैं। छोटे साइज की बोतल पर 5 रुपये की वृद्धि हुई है। इस वृद्धि में किसी ब्रैंड विशेष या स्ट्रांग अथवा लाइट बियर का फर्क नहीं किया गया। इस समय जिस ब्रैंड की जितनी भी कीमत है, उसमें 10 रुपये की वृद्धि की गई है। आमतौर पर लाइट बियर की कीमत 50-55 रुपये थी यानी अब बियर की एक बोतल का खर्च करीब 60-65 रुपये हो जाएगा।

सूत्रों का कहना है कि शीघ्र ही शराब की दरों में भी बढ़ोतरी होने वाली है। सरकार ने नई एक्साइज पॉलिसी पहले ही घोषित कर दी थी लेकिन उसे लागू नहीं किया जा सका क्योंकि उसे राष्ट्रपति की सहमति के लिए भेजा गया है। सरकार को उम्मीद है कि जल्दी ही वह सहमति आ जाएगी और उसके बाद शराब की नई कीमतें भी घोषित कर दी जाएंगी।

Election in my village...

Now times are for election in my village, yesterday i was in my village. Me and my 7 friends are enjoyed the election campain and also the "Election ki Daaru and beer".

We are going to my Khet for enjoy the forgetable time.



After reached to khet, we call a candidate, Jo Sarpanch ka election Lad raha hai, then he send to us 24 Bottles of Beer and 2 bottles of Whishky, and 2 Bottle of Cold Drinks and some other eatables, we enjoy the great time. See some images below...




शुक्रवार, 2 जुलाई 2010

Kaun Bada ........

Ek Sharabi full tight hokar ghar jaa raha tha. Raaste me mandir ke baahar pujari dikha.


Sharabi n pujari se poocha, sabse bada kaun?

Pujaari NE peecha chudane ke liye kaha "Mandir Bada".


Sharabi bola "Mandir bada toh dharti pe kaise khada"

Pujari: "Dharti badi"


Sharabi: "Dharti badi toh Sheshnaag pe kyun khadi"

Pujari" "Sheshnaag bada"


Sharabi: "Sheshnaag bada toh Shiv ke gale me kyon pada"

Pujari: "Shiv bada"


Sharabi: "Shiv bada toh Parbat par kyon khada"

Pujari: "Parbat bada"


Sharabi: "Parbat bada toh Hanuman ki ungli pe kyon pada"

Pujari: "Hanuman bada"


Sharabi: "Hanuman bada toh Ram ki charno me kyon pada"

Pujari: "Ram bada"


Sharabi: "Ram bada toh Ravan ke piche kyun pada"

Pujari: "arey mere baap TU Bata kaun bada"


Sharabi: "Is duniya me woh bada, Jo puri bottle pee ke apni taango pe khada."


Dry days in delhi 2010 ...

Kuchh Nai !!!! - Something interesting….

Whenever you ask people visiting your home, "kya loge?"

The usual reply is "Kuchh Nai".

Finally I have found, what is "Kuchh Nahi", so feel free to serve your friends whenever they say "Kuchh Nai Lenge"





Celebrating Amlan's Birth Day...